प्रतिस्पर्धा भी कर ले ,पुलिस से आबकारी विभाग तो नशे को लेकर बदल सकता है जिले की तस्वीर




बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कहे जाने वाले बिलासपुर जिला मुख्यालय के आबकारी विभाग के अफसरों और मैदानी महकमे के कामकाज के तरीके को लेकर अब जमकर चर्चा होने लगी है। बिलासपुर जिले के एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर अवैध नशे के खिलाफ पुलिस का प्रहार लगातार जारी है। गांव-गांव में बने रहे अवैध शराब और इसी तरह की बिक्री पर पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। जिले के अमूमन सभी थाने के अधिकारी व बल ने प्रहार पर जोर देना शुरु कर दिया है। पुलिस को लगातार अपने अभियान में सफलता भी मिल रही है। अवैध शराब बनाने वालों से लेकर बेचने वालों को गिरफ्तार करना और सीधे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। अचरज की बात ये कि आबकारी विभाग के अफसरों और मैदानी महकमा को ना तो अवैध शराब बनाने वाले नजर आ रहे हैं और ना ही इस धंधा में शामिल लोग। इस गोरखधंधा का आखिर राज क्या है। अब तो जिलेवासी भी इस बात को लेकर चर्चा करने लगे हैं।



थाना कोनी की कार्रवाई


आरोपी के कब्जे से कुल 6 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त
बिलासपुर पुलिस लगातार नशे के खिलाफ़ कार्यवाही कर रही है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानो में लगातार शराब/गांजा/नशीली पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी राहुल तिवारी को सूचना मिली की ग्राम कपुरा तालाब ग्राम पौंसरा निवासी शिवशंकर सूर्यवंशी अपने घर के पीछे में अवैध शराब महुआ रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है सूचना पर मुखबीर के बताएं स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया। जहां शिवशंकर सूर्यवंशी पिता गनपत राम सूर्यवशी उम्र 32 साल साकिन ग्राम पौंसरा थाना कोनी जिला बिलासपुर के कब्जे से 6 लीटर महुआ शराब जुमला कीमती 1200 रुपए जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अक्षय प्रमोद साबद्रा, थाना प्रभारी कोनी राहुल तिवारी और स्टाफ़ की सराहना की है ।
थाना-सीपत की कार्रवाई

सीपत पुलिस के द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब परिवहन करते दो आरोपी को किया गिरफ्तार 23 लीटर महुआ शराब जब्त। ग्राम बिटकुला पैगवार पारा रोड से अवैध कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में परिवहन करने की सूचना पर सीपत थाना द्वारा पुलिस की टीम तैयार कर ग्राम बिटकुला पैगवापारा बांधा मेन रोड में रेड कार्यवाही किया गया जहां 1. कंहैया लाल यादव पिता स्व रामसिंह उम्र 53 साल 2. अनिश कुमार साहू पिता स्व फिरंता उम्र 35 साल दोनो निवासी पैगवापारा ग्राम बिटकुला थाना सीपत से कुल 23 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 6900 रू एवं मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 एसी 8842 को जप्त कर आरोपियो के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, प्र आर जयपाल बंजारे, आरक्षक प्रकाश जगत, नितिश कुमार का सराहनीय योगदान है।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम
- कंहैया लाल यादव पिता स्व रामसिंह उम्र 53 साल
- अनिश कुमार साहू पिता स्व फिरंता उम्र 35 साल दोनो निवासी पैगवापारा ग्राम बिटकुला थाना सीपत
(अवैध कच्ची महुआ शराब 23 लीटर)
जब्त सामग्री
कच्ची महुआ शराब 23 लीटर, मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 एसी 8842

प्रधान संपादक