Explore

Search

November 13, 2025 10:35 am

ड्यूटी में लापरवाही पर CAF जवान निलंबित, एसपी आईपीएस विजय पांडेय ने की सख्त कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा। सुरक्षा में बड़ी चूक करते हुए ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले CAF जवान नंदकुमार राठौर को जिले के एसपी ने निलंबित कर दिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक देर रात जब जिले के एसपी आईपीएस विजय पांडेय अपने सरकारी आवास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि ड्यूटी में तैनात जवान नंदकुमार राठौर सो रहा था, और उसकी सरकारी रायफल अलग स्थान पर रखी हुई है।एसपी के सरकारी आवास में ड्यूटी के दौरान सुरक्षा में तैनात जवान की ऐसी लापरवाही से गंभीर घटना हो सकती है ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी आईपीएस विजय पांडेय ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए जवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस संबंध में एसपी का कहना है कि यह सुरक्षा में गंभीर चूक है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जवानों को पूरी जिम्मेदारी और सतर्कता के साथ ड्यूटी निभानी चाहिए।

बताया जा रहा है कि एसपी आवास जैसे उच्च सुरक्षा क्षेत्र में इस प्रकार की लापरवाही, न केवल सुरक्षा के लिहाज से चिंताजनक है, बल्कि अनुशासनहीनता का भी बड़ा उदाहरण है। इसी वजह से एसपी आईपीएस विजय पांडेय ने बिना किसी देरी के कड़ा रूख अपनाया और जवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS