Explore

Search

October 24, 2025 2:36 am

गायब युवती का वीडियो वायरल, कहा- परिजन मेरी तलाश न करें

बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र से लापता हुई युवती ने बुधवार सुबह एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इसमें उसने न सिर्फ खुद को सुरक्षित बताया है, बल्कि परिजनों से अपनी तलाश बंद करने और पति के परिवार को परेशान न करने की अपील भी की है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस और परिजन दोनों हैरान हैं।

जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन क्षेत्र की एक युवती बिना किसी को बताए अचानक घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने पहले खुद से उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस युवती की खोजबीन में जुटी थी। इसी दौरान मंगलवार रात युवती के परिजन बड़ी संख्या में समाज के लोगों के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचे और आरोप लगाया कि उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाया गया है। उन्होंने एक युवक पर संदेह जताया और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की। इसके बाद परिजन एसपी रजनेश सिंह से भी मिले। एसपी ने उन्हें युवती की जल्द तलाश का आश्वासन दिया।
इसी बीच बुधवार सुबह एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इस वीडियो को लापता युवती बताया गया है। वीडियो में युवती एक मुस्लिम युवक के साथ कोर्ट मैरिज करने की बात कह रही है। उसने बताया कि वह युवक से पिछले सात वर्षों से संबंध में है और उसने सोच-समझकर यह निर्णय लिया है। युवती ने कहा कि वह अपने पति के साथ पूरी तरह सुरक्षित है और उसे किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है।
वीडियो में युवती ने यह भी स्पष्ट किया कि शादी का निर्णय उसका निजी है और उसके दोस्तों या पति के परिजन को इसकी जानकारी नहीं थी। उसने अपने परिजनों से आग्रह किया है कि वे युवक के परिजनों या उसके दोस्तों को धमकी न दें। साथ ही पुलिस से आग्रह किया कि उसके पति और उनके परिवार को सुरक्षा दी जाए।
युवती ने अंत में परिजनों से यह भी कहा कि वे उसकी और उसके पति की तलाश बंद कर दें। पुलिस अब वीडियो की पुष्टि कर आगे की कानूनी प्रक्रिया तय कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS