बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र के बड़े बिनौरी गांव में पत्नी की नृशंस हत्या के मामले के बाद पुलिस विभाग में बड़ी कार्रवाई की गई है। एसएसपी रजनेश सिंह ने सकरी थाना प्रभारी रविंद्र अनंत को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। उन्हें लाइन अटैच किया गया है। उनके स्थान पर निरीक्षक प्रदीप आर्य को सकरी थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

सकरी थाने का नया प्रभार संभालने वाले निरीक्षक प्रदीप आर्य इससे पहले भी कई थानों में सेवाएं दे चुके हैं और उन्हें अनुभवी अधिकारी माना जाता है। एसपी ने उम्मीद जताई है कि वे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को बेहतर ढंग से संभालेंगे और आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती से नियंत्रण करेंगे।
इधर, कोटा थाने में भी नेतृत्व परिवर्तन किया गया है। वर्तमान प्रभारी आईपीएस अधिकारी सुमित कुमार की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें दिल्ली भेजा गया है। उनकी अनुपस्थिति में कोटा थाने का प्रभार निरीक्षक तोपसिंह नवरंग को सौंपा गया है। नवरंग पूर्व में भी कोटा थाना प्रभारी रह चुके हैं और क्षेत्र की भौगोलिक तथा सामाजिक स्थितियों से भलीभांति परिचित हैं।
पुलिस विभाग में इन बदलावों को अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक सख्ती के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

प्रधान संपादक
