Explore

Search

November 19, 2025 10:42 pm

समंस-वारंट की तामीली में लापरवाही पर चार पुलिसकर्मी निलंबित,एसएसपी ने दिए सख्त संदेश

बिलासपुर छत्तीसगढ़ । विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन लंबित आपराधिक मामलों में दोषियों को सज़ा दिलाने के लिए गवाहो की समय पर उपस्थिति बेहद अहम होती है। पिछले कुछ समय से लंबित मुकदमों के मामले में लापरवाही बरतने की शिकायतें सामने आ रही हैं । साक्षियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी रजनेश सिंह कड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही थाने के तीन पुलिसकर्मियों को एक प्रकरण में समंस/वारंट की तामीली में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है।

इस संबंध में एसएसपी रजनेश सिंह ने कड़ी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कड़ी चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में लापरवाही बरतने वालो को सख्त सज़ा से दंडित किया जाएगा ।ऐसे ही एक मामले में समंस/वारंट संधारण के कार्य में लापरवाही के चलते तोरवा थाने के आरक्षक राजू सिन्हा, आरक्षक मनोज कुलमित्र और आरक्षक रोहित पाटले के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यही नहीं इस प्रक्रिया से संबंधित शाखा में पदस्थ महिला आरक्षक शोभा तिर्की को भी अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है।

एसएसपी श्री सिंह ने स्पष्ट किया है कि निलंबित संबंधित आरक्षकों के विरुद्ध प्रारंभिक जांच के बाद कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने जिले के समस्त थाना और चौकी प्रभारियों को समंस/वारंट की समय पर तामीली और साक्षियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु सख्त निर्देश जारी किए हैं। एसएसपी ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस के इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर संबंधित के विरुद्ध अनुशासन हीनता निलंबन जैसे सख्त कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS