Explore

Search

October 18, 2025 1:01 pm

शादी में गया था हाईकोर्ट का प्यून, सूने मकान का ताला तोड़ ले उड़े जेवर

बिलासपुर। चकरभाठा थाना क्षेत्र के हिर्री माइंस स्थित रामनगर में चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाकर ताला तोड़ दिया और आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। मकान मालिक हाईकोर्ट में प्यून के पद पर कार्यरत है और रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए परिवार समेत कोटा गया हुआ था। घर लौटने पर चोरी का पता चला। पीड़ित की शिकायत पर चकरभाठा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, अजय अनंत हिर्री माइंस के रामनगर इलाके में रहते हैं और बिलासपुर हाईकोर्ट में प्यून के पद पर कार्यरत हैं। वे सोमवार की शाम लगभग सात बजे अपने भाई साहिल अनंत के साथ रानीसागर, कोटा में रहने वाले एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गए थे। गुरुवार दोपहर जब वे पत्नी सत्यावती अनंत के साथ वापस लौटे तो घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ मिला।
घर के भीतर प्रवेश करने पर देखा कि आलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने आलमारी में रखी चांदी की पायल, कमरबंद, लॉकेट, चूड़ा और सोने के लॉकेट समेत अन्य आभूषण चोरी कर लिए थे। घटना से घबराए परिवार ने तुरंत इसकी सूचना चकरभाठा थाना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मकान का निरीक्षण किया और पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS