Explore

Search

September 9, 2025 4:40 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

पुलिस ने तीन नाबालिग को परिजन से मिलवाया, एक महिला गिरफ्तार


जशपुर छत्तीसगढ़।पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत सराहनीय कार्य करते हुए तीन नाबालिक बच्चियों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। इनमें से दो बच्चियां थाना बगीचा क्षेत्र की हैं जबकि एक बच्ची थाना नारायणपुर क्षेत्र की है। इस अभियान के दौरान एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, वहीं एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

थाना बगीचा क्षेत्र में 17 अप्रैल को दो नाबालिक बच्चियां घर से बिना बताए लापता हो गई थीं। परिजनों द्वारा 18 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने बीएनएस की धारा 137(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। साइबर सेल की मदद से पुलिस को पता चला कि बच्चियों ने एक मोबाइल नंबर पर संपर्क किया था, जो अंबिकापुर की पार्वती नामक महिला का था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई। लगातार लोकेशन बदल रही पार्वती को 27 अप्रैल को अंबिकापुर के धौरपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। बच्चियों को उसके कब्जे से सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया गया। पूछताछ में बच्चियों ने बताया कि पारिवारिक विवाद और शराब की समस्या से तंग आकर वे घर छोड़कर गई थीं। आरोपी महिला ने उन्हें काम पर लगा दिया था और परिजनों को गुमराह करती रही।

इसी प्रकार नारायणपुर थाना क्षेत्र में 15 अप्रैल को लापता हुई एक अन्य नाबालिक बच्ची को पुलिस ने फरसाबहार क्षेत्र के एक गांव से आरोपी भोला विश्वकर्मा के घर से बरामद किया। आरोपी बच्ची को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था।

भोला फिलहाल फरार है और उसकी तलाश जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला व बच्चों से जुड़े मामलों में जशपुर पुलिस सतर्क है और ऐसे मामलों में शीघ्र कार्रवाई की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS