एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा जिले में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं




जशपुर छत्तीसगढ़ ।थाना पत्थलगांव क्षेत्र के ग्राम पंडरीपानी, दर्रापारा में बारात में शामिल युवकों से मारपीट व गालीगलौच करना दो युवकों को महंगा पड़ा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।




प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 अप्रैल को प्रार्थी विजय डोम, निवासी बालझार डोमपारा ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके दो पुत्र राम डोम और लक्ष्मण डोम अपने साथियों के साथ एक बारात में ग्राम पंडरीपानी गए हुए थे। 26 अप्रैल की रात करीब 9 बजे बारात के दौरान गांव के ही जामवंत चौहान और उसके साथी मनोहर चौहान ने लड़कीबाजी का आरोप लगाते हुए प्रार्थी के पुत्रों से विवाद किया और गालीगलौच करते हुए हाथ मुक्कों से मारपीट कर दी। इस हमले में राम डोम के पूरे शरीर और लक्ष्मण डोम के गले में चोटें आईं।


मामले की गंभीरता को देखते हुए पत्थलगांव पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296, 115(2) व 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। पीड़ितों का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर उनका उपचार भी करवाया गया।
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों की पहचान जामवंत चौहान (19 वर्ष) और मनोहर चौहान (24 वर्ष), दोनों निवासी पंडरीपानी दर्रापारा के रूप में की। पूछताछ में दोनों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जल्द ही न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत पांडे, प्रधान आरक्षक सुभाष नायक, आरक्षक आशीषन टोप्पो और वीरेंद्र यादव की विशेष भूमिका रही।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है और जो कानून तोड़ेगा, उसे सख्त सजा दी जाएगी।

प्रधान संपादक