Explore

Search

November 13, 2025 11:05 am

गुंडे-बदमाशों की कुंडली करें तैयार, अपराधियों से सख्ती से निपटें: आईजी डॉ. संजीव शुक्ला

बिलासपुर। रेंज के सभी जिलों में गुंडे-बदमाशों पर कड़ी नजर रखी जाए और अपराधियों से सख्ती से निपटा जाए। यह निर्देश बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने सोमवार को आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि जिलों में रहने वाले आदतन अपराधियों और पूर्व में सजायाफ्ता बदमाशों की कुंडली तैयार कर उनकी सतत निगरानी की जाए। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई हो।

रेंज के सभी एसएसपी और एसपी के साथ हुई बैठक में आईजी ने जिलों में लंबित अपराधों, महिलाओं व बच्चों से जुड़े प्रकरण, संपत्ति संबंधी मामलों और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जेल से छूटे अपराधियों पर विशेष नजर रखी जाए और यदि वे दोबारा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाएं तो कठोर कार्रवाई की जाए।
डॉ. शुक्ला ने स्पष्ट किया कि अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए कि गंभीर मामलों की जांच में तेजी लाएं और समय पर उनका निपटारा सुनिश्चित करें। थानों में लंबित चालान की समीक्षा एसपी स्वयं करें ताकि न्यायिक प्रक्रिया में देरी न हो।
महिलाओं और बच्चों से जुड़े मामलों को लेकर उन्होंने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस को संवेदनशीलता के साथ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। इसके अलावा सूखे नशे (टेबलेट, पाउडर आदि) के बढ़ते चलन पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि इस पर अंकुश लगाने के लिए ठोस रणनीति बनाकर लगातार कार्रवाई की जाए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS