Explore

Search

April 29, 2025 1:46 pm

तीन साल की बेटी को छोड़ प्रेमी के साथ जाना चाहती थी महिला, विरोध पर लगाई फांसी

बिलासपुर। पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम रैलहा में एक महिला ने पति और तीन साल की बेटी को छोड़ प्रेमी के साथ जाने की जिद की। परिवार और मायके वालों के समझाने पर आहत होकर उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, ग्राम रैलहा निवासी राधेश्याम खूंटे की शादी 2020 में सानिया खूंटे से हुई थी। दंपती की तीन साल की एक बेटी भी है। बीते कुछ समय से सानिया के एक युवक से प्रेम संबंध थे, जिसकी जानकारी पति और ससुराल वालों को हो गई थी। सानिया के व्यवहार में बदलाव देख स्वजनों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं मानी तो मायके वालों को सूचना दी गई।
सोमवार को सानिया के मायके से स्वजन रैलहा पहुंचे। परिवारजनों और गांव के बुजुर्गों की उपस्थिति में सानिया को बेटी का हवाला देकर समझाया गया कि वह ससुराल में ही रहकर अपना जीवन ठीक से बिताए। बातचीत के दौरान सानिया चुपचाप उठकर अपने कमरे में चली गई। काफी देर तक बाहर न निकलने पर स्वजनों ने आवाज दी, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। जब खिड़की से झांककर देखा गया तो सानिया फंदे पर लटकी मिली।
परिजन तुरंत दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे और सानिया को फंदे से उतारा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS