Explore

Search

September 8, 2025 10:15 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

छात्राओं को दी गई अभिव्यक्ति एप की जानकारी, सुरक्षा उपाय भी बताए


डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट, भिलाई में चला जागरूकता कार्यक्रम


भिलाई। दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस ओर से रक्षा टीम द्वारा छात्राओं और शिक्षकों को अभिव्यक्ति एप की जानकारी दी गई। साथ ही एप को उनके मोबाइल पर डाउनलोड कराया गया।


कार्यक्रम के दौरान रक्षा टीम में शामिल महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को बताया कि अभिव्यक्ति एप महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाया गया एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। इसमें आपात स्थिति में पुलिस से सहायता मांगने जरूरी फीचर्स मौजूद हैं।

टीम ने उपस्थित छात्राओं को एप के इस्तेमाल के तरीके बताए। साथ ही मोबाइल में जरूरी और इमरजेंसी नंबर सुरक्षित रखने की सलाह दी। रक्षा टीम ने समझाइश दी कि छात्राएं और महिलाएं सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग करें। अपनी निजी जानकारी किसी अंजान व्यक्ति से साझा न करें। इसके अलावा आत्मरक्षा के लिए उपयोगी टिप्स और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई। छात्र-छात्राओं को बताया गया कि संकट के समय में इस एप से तुरंत मदद प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम के अंत में ट्रैफिक नियमों की जानकारी देकर उनका पालन करने की समझाइश दी गई।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS