Explore

Search

April 24, 2025 7:25 pm

पहलगाम मे हुए आतंकी हमले मे हुए शहीदों को नमन .. डॉ .चरण दास महंत


जांजगीर छत्तीसगढ़ ।(राजू शर्मा )जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा कायराना पूर्ण कार्य करते हुए अंधाधुंध गोलियां चला कर देश के विभिन्न राज्यों सहित विदेशी पर्यटकों सैलानियों को मार दिया गया जिसमें पूरा देश गमगीन है देश में हुए आतंकी हमले का छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत जी ने जिला कांग्रेस जांजगीर चांपा द्वारा जांजगीर में आयोजित कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर आतंकी हमले की निंदा की है।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री महंत ने शोक संतप्त पीड़ित परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि केंद्र या राज्य के भाजपा सरकार के हाथों देश सुरक्षित नहीं है ,लगातार आतंकवादी, नक्सलवादी घटनाएं बढ़ रही है और निर्दोषों को मारा जा रहा है देश और राज्य का कानून व्यवस्था बिगड़ गया है कार्यक्रम के पूर्व केंडल जलाकर , मृतकों श्रद्धांजलि अर्पित किए।


प्रमुख रूप से, जिला कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रमेश पैगवार, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस सचिव गिरधारी यादव, जिला पंचायत सदस्य एवं पिछड़ा वर्ग विभाग जिला अध्यक्ष लोकेश राठौर, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा राजू शर्मा, सेवादल के जिला अध्यक्ष देव कुमार पांडे, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष भगवान दास गढ़वाल, राजेश अग्रवाल ,इब्राहिम मेमन, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रफीक सिद्धकी, विवेक सिसोदिया, गुलजार सिंह , देवेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य ज्योति किशन कश्यप, शिशिर द्विवेदी,ऋषिकेशउपाध्याय, पप्पू खान, रफीक खान, अजीत सिंह राणा, परमेश्वर निर्मले, पवन कश्यप, आकाश तिवारी, पंकज शर्मा, गुलशन सोनी, नागेश्वर शुक्ला,किशन सोनी, नागेंद्र गुप्ता, विजय प्रकाश तिवारी, शांति साहू, पार्षद विष्णु यादव, श्रीमती रक्षा सिंह, देवराज सिंह, अक्षय टेकाम, जगदीश्वरी सूर्यवंशी, अरमान खान, हरीश पांडे, ऋषिकेश उपाध्याय, रामविलास राठौर, प्रीतम कश्यप, महेंद्र कश्यप, अनिल राठौर, मनोरमा पाटेकर, वर्षा सिंह, हेमलता राठौर, प्रिया सिंह, संतोष बबई गढ़वाल, अनिल चौरसिया, पप्पू खान, शाहबाज खान, गौरव सिंह, आकाश सिंह, हेमंत ,

राजू सूर्यवंशी, नंदलाल यादव, चंद्र कुमार ओग्रे, जितेंद्र हंसेलिया, अशोक सोनवानी, लच्छी लदेर, नरेश पैगवार, अमन सिंह, राकेशसिंह, सौमित्र सिंह, विजय गढेवाल ,लक्ष्मी महंत, दिनेश महंत, महेश खरे, कमलेशताम्रकार, मोबिन कुरैशी, रिकेश यादव, मोहम्मद शरीफ कुरैशी, शब्बीरकुरैशी, आकाश सिंह, दुष्यंत यादव, प्रिया सहाय, चेतन देवांगन,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए,

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS