Explore

Search

July 1, 2025 6:13 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

झोलाछाप के इलाज से गई दो बच्चों की जान, आरोपी डॉक्टर नौ महीने बाद गिरफ्तार

बिलासपुर। बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम टेंगनमाडा में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से दो मासूम बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने नौ महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।



कोटा एसडीओपी नुपूर उपाध्याय ने बताया कि 17 जुलाई 2024 को ग्राम करवा निवासी जब्बार अली ने बेलगहना चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके दो बेटे इरफान अली (13 वर्ष) और इमरान अली (14 वर्ष) की मौत झोलाछाप डॉक्टर चिंटू गुप्ता के इलाज से हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) और हिस्टोपैथोलॉजिकल रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि आरोपित दीपक गुप्ता उर्फ चिंटू गुप्ता, पिता केदारनाथ गुप्ता (उम्र 37 वर्ष), निवासी टेंगनमाडा ने दोनों बच्चों को गलत दवाएं और उपचार दिया था, जिससे उनकी हालत बिगड़ती गई और अंततः मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 105 के तहत अपराध दर्ज किया और तलाश शुरू की। जांच और तकनीकी सहायता से पुलिस को सफलता मिली और टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS