Explore

Search

April 19, 2025 9:58 am

केमिकल हमले से हत्या का प्रयास आरोपी पहुंचा, सलाखों के पीछे

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल केमिकल के डब्बे को भी किया जप्त

छत्तीसगढ़ ।जशपुर जिले के पत्थलगांव में व्यापारी अमन अग्रवाल पर हुए केमिकल हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान चंकी गुप्ता (उम्र 32 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कि ग्राम कापू, थाना कापू, जिला रायगढ़ का निवासी है।

एसएसपी ने दी जानकारी

घटना के संबंध मे एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि अप्रैल की रात लगभग 9:30 बजे की है, जब अमन अग्रवाल अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। अंबिकापुर रोड स्थित मोबाइल-श्रृंगार दुकान के पास एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने उन पर मिट्टी तेल जैसी गंध वाला एक ज्वलनशील केमिकल फेंका और फिर आग लगाने के प्रयास में जलती हुई तीली फेंक दी। सौभाग्यवश, अमन इस हमले में गंभीर रूप से घायल नहीं हुए और समय रहते बच गए।

एसएसपी श्री सिंह ने बताया कि आरोपी ने हमला बहुत सफाई से अंजाम दिया था, लेकिन पुलिस की तकनीकी टीम और मनोवैज्ञानिक पूछताछ के माध्यम से पूरा मामला सुलझा लिया गया है ।इस मामले में पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं केमिकल के डब्बों को भी बरामद कर लिया है ।

पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि फरवरी 2025 में अमन अग्रवाल से दुकान में हुए लेनदेन को लेकर उसका विवाद हुआ था, जिससे नाराज होकर उसने यह जानलेवा हमला किया।

इनकी रही प्रमुख भूमिका

मामले की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी विनीत पांडे, उप निरीक्षक अर्जुन यादव, आरक्षक पदुम वर्मा, वीरेंद्र यादव, चंद्रशेखर सिंह और सलीम कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

crime news

BILASPUR NEWS