एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कमीशन के लालच में ठगी की रकम लेना भी अपराध , पुलिस को दे ऐसे लोगों की सूचना
बिलासपुर। कमीशन के लालच में साइबर ठगों को अपने बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले पांच लोगों को रेंज साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी ठग गिरोह को खाते देकर ठगी की रकम को इधर-उधर पहुंचाने में मदद कर रहे थे। पुलिस ने इनके खिलाफ साइबर अपराध से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।

सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग फर्जी ऐप, क्रिप्टोकरेंसी में निवेश, गूगल रिव्यू और टेलीग्राम टास्क, बैंक केवाईसी अपडेट जैसे झांसे देकर देशभर में ठगी करने वाले गिरोह की शिकायतें साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज की जा रही थीं। एसपी रजनेश सिंह ने इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए जांच का आदेश दिया था।
पुलिस ने ठगी के शिकार लोगों से संपर्क कर घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई। साथ ही जिन बैंक खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई थी, उन पर निगरानी रखी गई। जांच में सामने आया कि कई आरोपी एक से अधिक बैंक खातों का उपयोग कर रहे थे और उनके खातों में ठग गिरोह की ओर से बड़ी मात्रा में रकम जमा की गई थी।

बैंकों से मिली जानकारी और लेन-देन के रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने जिले के अलग-अलग इलाकों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी ठगों को कमीशन के बदले बैंक खाते देते थे, जिसे बाद में ठगी की रकम को निकालने या ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।
पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की जांच शुरू कर दी है। साथ ही यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों का ठग गिरोह से संपर्क किस माध्यम से हुआ और वे कब से इस कार्य में संलिप्त थे।
एसएसपी ने की अपील

एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कमीशन के लालच में ठगी की रकम लेना भी अपराध की श्रेणी में आता है उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे लालच में आकर किसी को भी अपना बैंक खाता या दस्तावेज न दें और ऐसी गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
टीम में ये रहे शामिल
गिरफ्तारी में रेंज साइबर सेल की टीम ने अहम भूमिका निभाई। इस टीम में एएसपी राजेन्द्र जायसवाल, एएसपी अनुज कुमार, सीएसपी निमितेष सिंह, निरीक्षक विजय चौधरी, एसआई अजय वारे, प्रधान आरक्षक सैय्यद साजिद, विक्कू सिंह ठाकुर, लक्ष्मीकांत जायसवाल, टीकाराम प्रधान, आरक्षक दीपक कौशिक, चिरंजीव और प्रशांत साहू शामिल रहे।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief