Explore

Search

July 9, 2025 12:29 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

जमीन विवाद ने ली हिंसक रूप, एक की मौत, दोनों पक्षों में मारपीट की शिकायतें

बिलासपुर। तखतपुर थाना क्षेत्र के जूनापारा चौकी अंतर्गत ग्राम भीमपुरी में शुक्रवार रात जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस खूनी संघर्ष में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, इस दौरान एक घायल की रास्ते में ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की शिकायत पर हत्या, हत्या के प्रयास व अन्य गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुट गई है।

घटना के संबंध में भीमपुरी निवासी स्वारथ नवरंग ने पुलिस को बताया कि उसके भाई छेदी नवरंग का मकान गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के पास स्थित है। छेदी पिछले कई वर्षों से उस जमीन पर काबिज है और हाल ही में उसने वहां एक नया कमरा बनवाना शुरू किया था। शुक्रवार रात करीब 9 बजे छेदी के घर से लड़ाई-झगड़े की आवाजें आने पर स्वारथ, उसका बेटा धर्मेंद्र, भतीजा आशीष और भाई साधे नवरंग मौके पर पहुंचे।
स्वारथ का आरोप है कि शशि नवरंग, राजकुमार, सुरेश, आकाश, विनोद, प्रकाश, करन और पवन नवरंग – सभी हथियारों (डंडों) से लैस थे और छेदी व उसके बेटे अर्जुन से गाली-गलौच कर मारपीट कर रहे थे। जब स्वारथ और उनके परिजन बीच-बचाव करने पहुंचे तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। इस हमले में साधे नवरंग के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि धर्मेंद्र, अर्जुन और आशीष भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को इलाज के लिए लोरमी के 50 बिस्तर अस्पताल लाया गया, जहां से साधे नवरंग की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं दूसरी ओर, शशि नवरंग व उसके परिजनों ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनके अनुसार, वे गांव में नया मकान बनवा रहे हैं और फिलहाल आंगनबाड़ी भवन में अस्थायी रूप से रह रहे हैं। उनका आरोप है कि साधेलाल के परिवार ने आंगनबाड़ी से लगी जमीन पर अवैध रूप से मकान बनाना शुरू कर दिया है और इस दौरान आंगनबाड़ी की दीवार, टॉयलेट और छज्जे को नुकसान पहुंचाया गया। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS