Explore

Search

July 2, 2025 4:03 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

बीजापुर एनकाउंटर; मारे गए 26 में से 18 नक्सलियों की हुई पहचान

बीजापुर: गंगालूर थाना क्षेत्र के अंडरी के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में मरे गए 26 वर्दीधारी नक्सलियोंके शव पुलुस ने बरामद किया है. 18 ऐसे नक्सली बुइ हैं जिस पर पुलुस ने 93 लाख का इनाम घोषित जार रखा था. इनामी नक्सलियों को पुलिस ने मौत के घटबुटार दिया है.
आठ लाख की इनामी डिविजनल कमेटी सदस्य, पांच एरिया कमेटी सदस्य, तीन प्लाटून पार्टी कमेटी सदस्य
.व 9 पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी सदस्य) के सदस्य थे । मुठभेड़ में शहीद जवान राजूराम ओयाम को श्रद्धांजलि देकर पार्थिव देह गृहग्राम रवाना किया गया।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4


पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, सुंदरराज पी, उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप ने रक्षित केन्द्र बीजापुर में बताया गया कि जिला बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमा क्षेत्र में पश्चिम बस्तर डिवीजन के कंपनी नंबर दो , प्लाटून नंबर 13 और दरभा डिवीज़न के सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर, स्पेशल टास्क फोर्स/कोबरा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा से तोड़का, पीड़िया, अंडरी की ओर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान सुरक्षा बलो की कार्यवाही में 14 महिला सहित 26 वर्दीधारी नक्सलियों को सुरक्षा बलो ने मार गिराया। इस वर्ष के 80 दिन में अब तक 97 नक्सलियों को ढेर किया गया है, जिनमें 82 नक्सली बीजापुर में मारे गए हैं। सुरक्षा बलों के द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियानों में वृद्धि हुई है और नक्सलियों का प्रभाव क्षेत्र घटा है। अंदरूनी क्षेत्र मे कैम्प खोले जा रहे है व विकास के साथ साथ अन्य कल्याणकारी योजनाएं पहुंच रही है। इससे नक्सल संगठन में भी आंतरिक कलह लगातार बढ़ रहा है, जिसमें पार्टी सदस्य शक के आधार पर एक दूसरे की हत्या भी कर रहे हैं । अब नक्सलियों के पास आत्मसमर्पण के अलावा कोई विकल्प नही बचा है। नक्सलियों से अपील है कि – नक्सली विचारधारा को त्यागकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हों और सामाजिक एवं पारिवारिक जीवन की शुरुआत करें।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde

मारे गए नक्सली:


आठ लाख की इनामी सीतो कड़ती, डीव्हीसीएम पश्चिम बस्तर डिवीजन, पांच लाख के इनामी एरिया कमेटी सदस्य सुकई हपका, सुक्की पूनेम, कांती लेकाम, मधु कुंजाम, सुखराम ओयाम, पांच लाख के इनामी प्लाटून पार्टी कमेटी सदस्य, प्लाटून नंबर 13 : कोसी पूनेम, वागा, बुधरू पूनेम, पांच लाख के इनामी पीएलजीए प्लाटून सदस्य, प्लाटून नंबर 13: आयते हेमला, लच्छी पूनेम, जुगनी, सरिता, नन्दा, जितेन्द्र, मोटू पोड़ियामी, लखमा ओयाम, मंगू ओयाम।

सात अत्याधुनिक रायफलसहित भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद जब्त

मुठभेड़ स्थल से पुलिस को एक एके–47 रायफल व दो मैगजीन व 36 कारतुस, एक स्नाईपर एसएलआर (सेल्फ लोडिंग रायफल) संग चार मैगजीन व चार कारतुस एक इंसास रायफल एक मैगजीन एक कारतुस, तीन 303 रायफल संग चार मैगजीन व 64 कारतुस, एक 315 बोर रायफल संग एक मैगजीन, 40 कारतुस
व दो 12 बोर गन, 40 सेल, एक बड़ा बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) समेत स्टेण्ड, नौ बीजीएल सेल व 15 स्पेंटल, तीन बीजीएल लांचर समेत पांच सेल व 26 स्पेंटल, छह सिंगल शाट के अलावा कई मजल लोडिंग रायफल, इंप्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी), भारी मात्रा में कारतुस एवं गोला-बारूद सामग्री बरामद की गई है। इसके अलावा नक्सली वर्दी, नक्सल साहित्य, बैटरी, रेडियो, मल्टीमीटर, मेडिकल किट, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, दवाई व दैनिक उपयोग की सामग्री मिले हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS