Explore

Search

October 31, 2025 10:19 am

302 माइनिंग सरदारों को एसईसीएल ने की भर्ती दिया नियुक्ति पत्र

बिलासपुर, 20 मार्च 2025 – साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने माइनिंग सरदार भर्ती परीक्षा में सफल रहे 302 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया हैं। यह आदेश 19 मार्च 2025 को एसईसीएल मुख्यालय से जारी किए गए और संबंधित उम्मीदवारों को भेजे गए हैं।

उक्त जानकारी एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनीश चंद्रा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से साझा करते हुए बताया कि माइनिंग सरदार खनन उद्योग में एक महत्वपूर्ण वैधानिक पद है, जिसकी जिम्मेदारी खदानों के सुरक्षित संचालन और खान अधिनियम के अनुपालन को सुनिश्चित करना होता है। एसईसीएल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, माइनिंग सरदारों की यह भर्ती न केवल क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करेगी, बल्कि खनन कार्यों की सुरक्षा और दक्षता को भी बढ़ाएगी।

एसईसीएल ने कुल 350 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की थी, जिसके लिए 8,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब 302 सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जा रही है।

इस अवसर पर एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) जेपी द्विवेदी और निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जनसंपर्क अधिकारी ने कहा रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में एसईसीएल का महत्वपूर्ण कदम है ए

एसईसीएल ने स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। यह भर्ती प्रक्रिया कंपनी के इस संकल्प को दर्शाती है कि वह न केवल खनन उद्योग की वृद्धि में योगदान दे रही है, बल्कि स्थानीय स्तर पर आर्थिक समृद्धि को भी बढ़ावा दे रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS