Explore

Search

September 12, 2025 11:59 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

तखतपुर में तलवार लहराकर डर फैलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। तखतपुर पुलिस ने जनकपुर रोड और टोनही डबरी के पास राहगीरों को तलवार दिखाकर डराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो धारदार तलवारें जब्त की गई हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

डीएसपी नूपुर उपाध्याय ने बताया कि पुलिस को 16 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जनकपुर रोड और टोनही डबरी के पास दो युवक तलवार लहराकर लोगों में भय उत्पन्न कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को जानकारी दी और कार्रवाई के लिए पुलिस टीम रवाना की। पुलिस ने टिकरीपारा और जनकपुर पुल के पास छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नरेश सिंह ठाकुर (28) निवासी टिकरीपारा, तखतपुर और राजा ध्रुव (27) निवासी जनकपुर वार्ड क्रमांक 11, तखतपुर के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर उनके पास से दो धारदार तलवारें बरामद की गईं। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर थाना लाया, जहां पूछताछ के बाद उनके खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी तखतपुर देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक रामायण सिंह, गंगाधर कंवर, आरक्षक आशीष वस्त्रकार, सुनील सूर्यवंशी, रवि श्रीवास और कलेशवर यादव की विशेष भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS