बिलासपुर ।श्री सोलापुरी माता पूजा सेवा समिति की तेलुगु नव वर्ष उगादि मनाने की तैयारी के लिएआयोजन समिति की बैठक अध्यक्ष वी रामराव की अगुवाई में संपन्न हुई । बैठक में आगामी 30 मार्च को बिलासपुर में रहने वाले प्रवासी तेलुगु समाज द्वारा तेलुगू उगादि हिंदू नव वर्ष का भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया ।

इस संबंध में आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामाराव एवं सचिव एस सांई भास्कर ने बताया कि आयोजन को बृहद स्वरूप देने के साथ बिलासपुर के रेलवे परिक्षेत्र के अलावा अन्य हिस्सों में रहने वाले समाज के एक एक व्यक्ति तक महोत्सव का आमंत्रण पहुंचाने और उनके द्वारा अधिक से अधिक संख्या में महोत्सव में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने पर जोर दिया गया।

बैठक में उगादि महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष व्हीरामा राव और सचिव एस साईं भास्कर एवं अन्य पदाधिकारियों के अलावा बिलासपुर में तेलुगु समाज द्वारा गठित अन्य समितियों के सदस्य एवं पदाधिकारी इस बैठक में शामिल हुए, जिन्होंने आयोजन को और भव्य एवं रोचक बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए ।बैठक में निर्णय भी लिया गया कि बिलासपुर में रहने वाले तेलुगु समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी इस महोत्सव में सुनिश्चित की जाए और इसके लिए व्यक्तिगत तौर पर सब तक आमंत्रण पहुंचे।

वी रामाराव ने आगे बताया कि 30 मार्च 2025 रविवार उगादी महोत्सव पर दिन में समाज के बच्चो, महिलाओं और युवाओं के लिए विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत समाज के युवा एवं बच्चे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।

इस अवसर पर बुजुर्ग एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान भी होगा। रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान के सामने स्थित हैंडबॉल ग्राउंड बुधवारी बाजार में 30 मार्च 2025 की संध्या 6:30 बजे आयोजित होने वाले तेलुगु हिंदू नव वर्ष उगादि महोत्सव 2025 को यादगार बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष, पूर्व पार्षद एवं कोरबा विधानसभा प्रभारी वी रामा राव एवं रेलवे क्षेत्र के पूर्व पार्षद एवं आयोजन समिति के सचिव एस साईं भास्कर के साथ पूरी टीम जुटी हुई है।

इस बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामा राव, सचिव एस सांई भास्कर के अलावा सी नवीन कुमार, बी शंकरराव, एल श्रीनिवास, ई अप्पा राव , टी गिरिधर , डी वासु, बी श्रीनिवास , मोंटी करण, सी श्रीनिवास , जी काशी राव, आर रविशंकर, मुरली सूरी, संदीप, रवि तेजा, प्रभाकर, एस श्रीनिवास, तुषार, डी श्रीनिवास वासु, टी दिवाकर, चंटी, ए रवि, बी सांई, पी चंद्र बाबू, जी काशीराव, हरीश, डॉक्टर एम एस राजू , ई लक्ष्मण राव, जी लोकेश राव, के शंकरराव, यश समेत बड़ी संख्या में समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief