Explore

Search

October 17, 2025 7:55 pm

ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, 4.95 लाख का सामान जब्त

बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा संचालन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रधानमंत्री अटल आवास, अशोक नगर में छापा मारा। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जरिए सट्टे का अवैध कारोबार चला रहा है।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने सुरेश प्रजापति (32), निवासी घुटकु कुम्हारपारा, थाना कोनी को सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथों पकड़ा। मौके से 16 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 3 एलईडी टीवी, 2 डेस्कटॉप, 2 सीपीयू, 2 प्रिंटर, 14 एटीएम कार्ड, 2 बैंक पासबुक, एक रजिस्टर व अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। जब्त रजिस्टर में लगभग 2 लाख रुपये के लेन-देन का हिसाब दर्ज था, जबकि 1.80 लाख रुपये नकद भी बरामद हुए।

पुलिस के अनुसार, आरोपी मोबाइल, लैपटॉप और कागज-कलम के जरिए ऑनलाइन सट्टा संचालित करता था। जब्त की गई सामग्री और नकदी की कुल कीमत 4.95 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 और 7 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अब इस ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS