Explore

Search

November 13, 2025 10:27 am

सूरजपुर जिले में अवैध खनिज उत्खनन पर कड़ी कार्रवाई, कई मामलों में जुर्माना

रायपुर, 11 मार्च 2025 सूरजपुर जिले में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई जारी है। कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया है।

खनिज विभाग की निगरानी के दौरान रामानुजनगर जनपद के ग्राम मदनेश्वरपुर एवं पवनपुर में अवैध रूप से मिट्टी के उत्खनन के दो मामलों में 1,23,450 रुपये का अर्थदंड वसूला गया। वहीं, प्रेमनगर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम ब्रम्हपुर में एक मामले में 14,596 रुपये, जबकि ग्राम नमदगिरी एवं छठ घाट सूरजपुर में ईंटों के अवैध परिवहन के दो मामलों में 27,350 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इन तीनों मामलों में कुल 41,946 रुपये की वसूली कर खनिज मद में जमा कराई गई।

इसके अलावा, रामानुजनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत नकना में अवैध मिट्टी उत्खनन कर ईंट निर्माण का मामला सामने आया। इस पर प्रशासन ने टीपनारायण साहू, ठाकुरदयाल साहू, प्रवीण साहू एवं प्रमोद कुमार राजवाड़े के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर भट्ठे को जब्त कर लिया है। वहीं, मौके पर रखे गए खनिज कोयले के वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी किया गया है।

कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि वे अवैध खनन की सूचना देकर सहयोग करें, ताकि जिले में इस तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS