Explore

Search

May 9, 2025 10:40 am

पुलिस विभाग में तबादले, कई निरीक्षक बदले गए

बिलासपुर, 11 मार्च 2025: प्रशासनिक दृष्टिकोण से पुलिस विभाग में कई निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, निम्नलिखित निरीक्षकों को नई पदस्थापना दी गई है।

तबादला सूची:

1. किशोर केवट – थाना प्रभारी हिर्री से थाना प्रभारी कोनी ।

2. अवनीश पासवान – थाना प्रभारी अ.ज.क. से थाना प्रभारी हिर्री।

3. अनिल अग्रवाल – प्रभारी जिला विशेष शाखा से थाना प्रभारी ,अ.जा.क

4. उत्तम साहू – थाना यातायात बिलासपुर से थाना प्रभारी चकरभाठा।

5. उनि. आर.पी. कुर्रे – थाना प्रभारी चकरभाठा से उ.नि., थाना सिविल लाइन।

6. भारती मरकाम – महिला थाना प्रभारी से न.पु.अ चकरभाठा कार्यालय।

7. लक्ष्मी चौहान – न.पु.अ.चकरभाठा कार्यालय से महिला थाना प्रभारी।

पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह बिलासपुर ने सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

इस फेरबदल से पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने की उम्मीद है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS