Explore

Search

May 9, 2025 11:06 am

कोनी टीआई सस्पेंड,आईजी डा संजीव शुक्ला की बड़ी कार्रवाई

बिलासपुर। आईजी बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला ने कोनी टीआई नवीन कुमार देवांगन को जांच के मामले में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया है।
टीआई नवीन कुमार देवांगन के विरुद्ध अपराध क्रमांक 112/24, 268/24, 283/24, 302/24, 468/24 एवं 22/25 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत गंभीर आरोप लगे थे। इन आरोपों के संबंध में प्रारंभिक जांच के आधार पर उनकी संलिप्तता एवं लापरवाही को देखते हुए आईजी डा संजीव शुक्ला ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टीआई देवांगन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

निलंबन अवधि में नवीन कुमार देवांगन का मुख्यालय रक्षित केंद्र, बिलासपुर निर्धारित किया गया है, और वे वहीं से निलंबन अवधि के नियमों का पालन करेंगे।
एसपी रजनेश सिंह ने की निलंबन की पुष्टि

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर आईपीएस रजनेश सिंह की ओर से जारी पत्र में इस निलंबन की पुष्टि की गई है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें, ताकि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके और

अपराधियों को उचित सजा दिलाने की व्यवस्था की जाए ताकि आपराधिक गतिविधियों में शामिल ऐसे लोगों के हौसले पस्त हो सके और अपराधियों के मन में पुलिस के प्रति डर पैदा हो सके। इन सबके बीच पीड़ित को शीघ्र राहत मिल सके और पुलिस के प्रति लोगों में विश्वास पैदा हो सके।

विवेचना में लापरवाही बरतने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

एसपी रजनेश सिंह ने दो टूक कहा कि किसी भी मामले की विवेचना में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को छोड़ा नहीं जाएगा। ऐसे अफसरों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। एसपी रजनेश सिंह ने पुलिस अफसरों को समझाइश देते हुए कहा के पुलिस कर्मी आम जनता के प्रति संवेदनशील बने अपने व्यवहार में बदलाव लाए, ताकि आम जनमानस में पुलिस के प्रति अच्छी छवि बन सके और अपराधियों के मन में पुलिस का डर और दहशत का माहौल रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS