Explore

Search

September 13, 2025 10:24 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

चोरी के तीन हजार से अधिक मोबाइल समेत दो युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। तोरवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के 3,177 मोबाइल फोन समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक युवक पश्चिम बंगाल के बड़गंगा का निवासी है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की जांच की जा रही है।

कोतवाली सीएसपी अक्षय प्रमोद सबद्रा ने बताया कि पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि हेमूनगर ओवरब्रिज के पास दो संदिग्ध युवक चोरी के मोबाइल के साथ खड़े हैं। सूचना के आधार पर तोरवा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान चुचुहियापारा निवासी तौफिक खान (28) और पश्चिम बंगाल के बड़गंगा निवासी नीमचंद विश्वास (24) के रूप में हुई। जब पुलिस ने दोनों की तलाशी ली, तो उनके पास से चार बोरियों में भरे 3,177 मोबाइल फोन बरामद हुए। इसके अलावा, उनके पास मोबाइल के अलग-अलग पार्ट्स भी मिले। इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल मिलने पर पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की, लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
युवकों के गोलमोल जवाबों और बरामद मोबाइल की बड़ी संख्या को देखते हुए पुलिस ने चोरी के मोबाइल होने की आशंका जताते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दोनों को थाने लाकर विस्तृत पूछताछ की गई। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये मोबाइल कहां से लाए गए थे और इन्हें कहां सप्लाई किया जाना था।
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है। वहीं, पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS