बिलासपुर। नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर दो साल से फरार चल रही महिला को कोतवाली पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रही थी, लेकिन आखिरकार पुलिस ने उसे रायपुर से पकड़ लिया। न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।

कोतवाली सीएसपी अक्षय सबद्रा ने बताया कि बिलासपुर निवासी ममता लांझेकर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुम्हारपारा करबला निवासी सविता प्रजापति (48) ने उनकी बेटी को जल संसाधन विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 3.50 लाख रुपये ऐंठ लिए थे। जब लंबे समय तक नौकरी नहीं लगी, तो ममता ने अपने पैसे वापस मांगे। इस पर आरोपित महिला लगातार टालमटोल करने लगी और फिर फरार हो गई।
शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस बीच आरोपित अपने पैतृक मकान को बेचकर फरार हो गई और बार-बार ठिकाना बदलने लगी, जिससे पुलिस को उसे पकड़ने में काफी दिक्कत हो रही थी। पुलिस लगातार महिला की गतिविधियों पर नजर रख रही थी और आखिरकार जानकारी मिली कि वह रायपुर के सर्वोदय नगर, पचपेड़ी नाका में रह रही है।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम ने रायपुर में दबिश दी और सविता प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। उसे बिलासपुर लाकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief