बिलासपुर। सिरगिट्टी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर कड़ा प्रहार करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से 16 किलो गांजा और बिक्री से प्राप्त ₹1.65 लाख जब्त किए हैं।
यह है पूरा मामला:

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक रजनीश सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी।
दिनांक 09 मार्च 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राजलक्ष्मी वर्मा (27 वर्ष), निवासी यादव नगर, तिफरा, पानी टंकी के खंडहर के पास गांजा बेचने की फिराक में खड़ी है। इस सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और महिला के पास से 16 किलो गांजा (कीमत ₹1.60 लाख) और बिक्री से प्राप्त ₹5,000 जब्त किए।

पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 20 बी, एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध 113/2025 दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अवैध नशे के कारोबार पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief