बिलासपुर। मुढ़ीपार टोल प्लाजा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर गलत साइड में खड़े ट्रेलर से टकरा गया। हादसे में ट्रेलर चालक जनक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गलत साइड में खड़े ट्रेलर का ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

जनक सिंह, निवासी सिटियो (जिला लोहरदगा, झारखंड), रायगढ़ से ट्रेलर लेकर नागपुर जा रहे थे। शुक्रवार रात जब वे मुढ़ीपार टोल प्लाजा के पास पहुंचे, तो उनका ट्रेलर गलत साइड में खड़े एक ट्रेलर से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और जनक सिंह उसमें फंस गए।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन केबिन में फंसे होने के कारण वे असफल रहे। पुलिस और क्रेन की मदद से केबिन काटकर शव को बाहर निकाला गया। तब तक जनक सिंह की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जनक सिंह के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।हादसे के बाद गलत साइड में खड़े ट्रेलर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
हाईवे पर लापरवाही से बढ़ रहे हादसे
इस तरह के हादसे हाईवे पर गलत पार्किंग और लापरवाही से ड्राइविंग के कारण हो रहे हैं। इससे पहले भी पुलिस ने वाहन चालकों को नियमों का पालन करने और सड़क किनारे गलत साइड में वाहन खड़ा न करने की हिदायत दी है, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन