Explore

Search

March 20, 2025 9:22 pm

IAS Coaching

भाभी की हत्या कर फरार हुआ देवर, बेटी को फोन कर दी आत्महत्या की धमकी

बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा में एक महिला की उसके देवर ने गला घोंटकर हत्या कर दी और फरार हो गया। हत्या के बाद आरोपी ने अपनी बेटी को फोन कर बताया कि उसने अपनी भाभी को मार डाला है और अब आत्महत्या करने जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।



सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि ग्राम खैरा निवासी राजकुमारी बर्मन (38) की शादी तेलसरा निवासी रामलाल बर्मन से हुई थी। करीब आठ साल पहले राजकुमारी अपने पति और बच्चों के साथ मायके में रहने आ गई थी। उन्होंने यहां अपना मकान भी बना लिया। एक साल पहले रामलाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जिसके बाद से वह बच्चों के साथ अकेली रह रही थी।

शुक्रवार को महिला का देवर सूरज बृजवासी उसके घर आया था। दोपहर में जब बच्चे स्कूल चले गए, तब वह घर में अकेली थी। स्कूल से लौटने पर बच्चों ने अपनी मां को खाट पर बंधा हुआ पाया। उनके गले में गमछा लिपटा हुआ था। बच्चों ने तुरंत आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी और पुलिस को बुलाया।

बेटी को फोन कर बताई हत्या की बात

पुलिस ने जब आरोपी की तलाश शुरू की, तो पता चला कि सूरज ने हत्या के बाद अपनी बेटी को फोन किया था। उसने कहा कि उसकी बड़ी मां (राजकुमारी) ने कुछ गलत किया था, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी। उसने यह भी कहा कि अब वह आत्महत्या करने जा रहा है और पुलिस को उसकी तलाश नहीं करनी चाहिए। इसके बाद उसने फोन काट दिया।

दोस्त से भी हुई आखिरी बातचीत

हत्या के बाद सूरज ने अपने एक दोस्त को भी फोन किया और कहा कि वह उससे आखिरी बार बात कर रहा है। जब दोस्त ने इस बारे में पूछताछ की, तो उसने फोन काट दिया और फिर उसका मोबाइल बंद हो गया।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More