Explore

Search

March 18, 2025 11:10 pm

IAS Coaching

कानन जू में बाघिन आनंदी का हमला, गेटकीपर घायल

बिलासपुर। कानन पेंडारी जू में शनिवार शाम बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गश्त के दौरान बाघिन आनंदी ने गेटकीपर आशीष कौशिक पर हमला कर दिया, जिससे उसका हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

शनिवार शाम करीब सात बजे गेटकीपर आशीष कौशिक गेट नंबर दो पर ड्यूटी पर था। गश्त के दौरान वह बाघिन आनंदी के केज के पास पहुंचा और उसे आवाज लगाने लगा। जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो वह और करीब गया और केज के गेट पर लगे ताले को टकराने लगा। इसी दौरान उसका हाथ केज के बीच फंस गया और बाघिन ने झपट्टा मारकर पकड़ लिया।

बाघिन के तेज दबाव से गेटकीपर का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। उसने मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया, तब जाकर बाघिन ने हाथ छोड़ा। आवाज सुनकर अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तुरंत अधिकारियों को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ भोपाल सिंह राजपूत और रेंजर एसके नाग मौके पर पहुंचे। गेटकीपर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उसके हाथ में गहरे घाव हैं, लेकिन फिलहाल वह खतरे से बाहर है।

क्या था हमले का कारण?



घायल गेटकीपर आशीष कौशिक का कहना है कि वह लंबे समय से जू में कार्यरत है और बाघिन आनंदी उसे पहचानती थी। लेकिन हाल ही में उसकी ड्यूटी का स्थान बदला गया था, जिससे संभवतः बाघिन उसे तुरंत पहचान नहीं पाई और आक्रोशित होकर हमला कर दिया।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More