बिलासपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त सचिव डॉ. रेणुका श्रीवास्तव ने अधिसूचना जारी कर किशोर न्याय बोर्ड का पुनर्गठन किया है। नए आदेश के तहत विभिन्न जिलों में न्यायिक मजिस्ट्रेट को किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है।

किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 4(1) एवं (2) के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए, राज्य सरकार ने इन नियुक्तियों को अधिसूचित किया है।
नए नियुक्त प्रधान न्यायाधीशों की सूची:

• दुर्ग – भगवान दास पनिका, द्वितीय सिविल जज (सीनियर डिविजन) एवं जेएमएफसी
• बेमेतरा – मोहम्मद जहांगीर तिगाला, तृतीय सिविल जज (सीनियर डिविजन) एवं जेएमएफसी
• सूरजपुर – अजय लकरा, चतुर्थ एडिशनल जज, प्रथम सिविल जज (जूनियर डिविजन) एवं जेएमएफसी
• बिलासपुर – कु. संजूलता देवांगन, तृतीय ए.जे., प्रथम सिविल जज (सीनियर डिविजन) एवं जेएमएफसी
• रायपुर – कु. भारती कुलदीप, तृतीय ए.जे., प्रथम सिविल जज (सीनियर डिविजन) एवं जेएमएफसी
• कोरिया (बैकुण्ठपुर) – मनोज कुमार कुशवाहा, ए.जे., सिविल जज (जूनियर डिविजन) एवं जेएमएफसी
• मुंगेली – कु. श्वेता ठाकुर, सिविल जज (जूनियर डिविजन) एवं जेएमएफसी
• कवर्धा (कबीरधाम) – कु. पूजा मण्डावी, सिविल जज (जूनियर डिविजन) एवं जेएमएफसी
• धमतरी – तनुश्री गवेल, सिविल जज (सीनियर डिविजन) कुरूद एवं जेएमएफसी
• महासमुंद – कु. तान्या ब्रह्म, द्वितीय सिविल जज (जूनियर डिविजन) एवं जेएमएफसी
राज्य सरकार के इस निर्णय से किशोर न्याय प्रणाली को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।

प्रधान संपादक
