डॉ. अदिति गोवित्रिकर ने महिलाओं को दिए सफलता के मंत्र
बिलासपुर, 8 मार्च 2025 – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर जानी-मानी कॉर्पोरेट कोच, अभिनेत्री और भारत की पहली मिसेज वर्ल्ड डॉ. अदिति गोवित्रिकर ने महिलाओं के लिए एक विशेष वर्कशॉप आयोजित की। उन्होंने “महिलाओं को सफलता के मंत्र” विषय पर अपने विचार साझा किए और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में एसईसीएल के निदेशक (तकनीकी संचालन एवं योजना/परियोजना) श्री एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) श्री बिरंची दास, निदेशक (वित्त) श्री डी. सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री हिमांशु जैन सहित कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी उपस्थित रहीं।
महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने पर दिया जोर

डॉ. अदिति गोवित्रिकर ने अपनी वर्कशॉप में खुद पर विश्वास रखने, मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत रहने और जीवन की चुनौतियों का डटकर सामना करने पर जोर दिया।

उन्होंने महिलाओं को अपने करियर और जीवन में आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक सोच और दृढ़ निश्चय को अपनाने की सलाह दी।
प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

इस अवसर पर महिला कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनके विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी समां बांध दिया और सभी को आनंदित कर दिया।
महिला सशक्तिकरण के प्रति एसईसीएल की प्रतिबद्धता

एसईसीएल प्रबंधन ने इस आयोजन के माध्यम से कार्यस्थल पर महिलाओं की भागीदारी को और अधिक बढ़ावा देने तथा उनके योगदान को सम्मानित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief