नारायणपुर, 07 मार्च 2025 – नारायणपुर जिले के थाना छोटेडोंगर क्षेत्र में स्थित अमदई खदान (निको कंपनी) में आज सुबह करीब 10:45 बजे प्रेशर आईईडी ब्लास्ट हुआ। इस विस्फोट में दो मजदूर घायल हो गए।

घायल मजदूरों की पहचान दिलीप कुमार बघेल और हरेंद्र नाग के रूप में हुई है। दोनों को तत्काल उपचार के लिए नारायणपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है और वे खतरे से बाहर हैं।

घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सघन गश्त और सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief