Explore

Search

July 6, 2025 2:57 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

होली और वीवीआईपी प्रवास को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक ने की अहम बैठक, दिए सख्त निर्देश

बिलासपुर।पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह ने को बिलासगुड़ी पुलिस लाइन परिसर में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने आगामी होली पर्व और वीवीआईपी प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के निर्देश दिए।

होली पर्व को लेकर दिशा-निर्देश,हुड़दंग करने वालो को मिलेगी कड़ी सजा

होली पर्व के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए निर्देश दिए गए:

• अपराध एवं उपद्रवियों पर सख्ती: असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने और उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश।

• नाकेबंदी और विजिबल पुलिसिंग: जिले में सभी संवेदनशील स्थानों पर नाकेबंदी पॉइंट्स को मजबूत करने और पुलिस की अधिकतम उपस्थिति सुनिश्चित करने के आदेश।

• आसूचना संकलन: गुप्तचरों और अन्य स्रोतों से सूचनाएं एकत्र कर कानून-व्यवस्था के संभावित खतरे को पहले से रोकने की रणनीति।

• शांति समिति बैठकें: सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें आयोजित कर आपसी समन्वय मजबूत करने के निर्देश।

वीवीआईपी प्रवास को लेकर सुरक्षा प्रबंधन

बिलासपुर में आगामी वीवीआईपी प्रवास के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा प्रबंधों को लेकर कड़े निर्देश दिए।

• बैठक व्यवस्था और पार्किंग प्लानिंग: वीआईपी आगमन के दौरान बैठक स्थल, पार्किंग और सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान देने की हिदायत।

• रूट डायवर्शन और बैरिकेडिंग: वीआईपी काफिले की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग और ट्रैफिक डायवर्जन की योजना।

• नाकेबंदी और सघन चेकिंग अभियान: जिले और शहर की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान और सुरक्षा घेरों को मजबूत करने के निर्देश।

• कंटिंजेंसी प्लानिंग: किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष नोडल अधिकारियों की तैनाती और सुरक्षा की बहु-स्तरीय समीक्षा।

बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और सुनिश्चित करें कि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS