Explore

Search

April 19, 2025 4:12 pm

राजनीतिक नेता को मिली जान से मारने की धमकी, थाना में शिकायत दर्ज,धमकी देने वाले कांग्रेस नेता पंकज तिवारी 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित

पेण्ड्रा: जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता उत्तम वासुदेव ने थाना पेण्ड्रा में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि पंकज तिवारी नामक व्यक्ति ने नशे की हालत में फोन कर उन्हें अपशब्द कहे, कालिख पोतने की धमकी दी और अपने गुंडों के साथ हमला करने की चेतावनी दी।

श्री वासुदेव ने बताया कि यह घटनाएं बीते तीन दिनों से लगातार हो रही थीं। 3 मार्च 2025 की रात 11:25 बजे भी उन्हें दूसरे मोबाइल नंबर से फोन कर गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई। इससे न केवल उनकी मानसिक स्थिति प्रभावित हुई है, बल्कि उनके परिवार और समर्थकों में भी दहशत का माहौल है।

उन्होंने बताया कि वे पिछले 26 वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं और कांग्रेस पार्टी में प्रदेश स्तर पर विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। लेकिन इस तरह की स्थिति पहले कभी नहीं आई। श्री वासुदेव ने थाना प्रभारी से त्वरित कार्रवाई की मांग की है और कहा कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की क्षति पहुंचती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पंकज तिवारी की होगी।

गवाह जयपाल सिंह पोट्टाम के समक्ष दर्ज इस शिकायत की प्रति पुलिस अधीक्षक जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को भी भेजी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कांग्रेस नेता पंकज तिवारी 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित

दूसरी ओर जिला कांग्रेस कमेटी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही ने पंकज तिवारी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। यह निर्णय छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री एवं जिला संगठन प्रभारी श्री हरजीत छाबड़ा की अनुशंसा पर लिया गया।

इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने आदेश जारी करते हुए कहा कि यह निष्कासन तत्काल प्रभाव से लागू होगा। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भी इस निर्णय की जानकारी भेज दी गई है।

सूत्रों के अनुसार, पंकज तिवारी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के आरोप लगे थे, जिसके कारण यह कठोर कदम उठाया गया। इस आदेश की प्रतिलिपि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को भी भेजी गई है।

पार्टी ने स्पष्ट किया है कि अनुशासनहीनता और संगठन विरोधी कार्यों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटी के इस फैसले के बाद क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

crime news

BILASPUR NEWS