वन्यजीव प्रेमियों में शोक की लहर है
बिलासपुर. किडनी की बीमारी से ग्रसित बिलासपुर के कानन पेंडारी शेर भीम की मौत हो गई है. प्रभा गिर नेशनल पार्क, गुजरात के वन्यप्राणी चिकित्सक की निगरानी में इलाज चल रहा था।

कानन पेण्डारी जू में रखे गये शेर (Lion) भीम का 17.02.2025 से स्वास्थ्य समस्या को देखते हुए उपचार किया जा रहा था। प्रभा गिर नेशनल पार्क, गुजरात के वन्यप्राणी चिकित्सक/विशेषज्ञ डॉ. आर.एफ. काडीवार के निर्देशानुसार उपचार किया जा रहा थ. उपचार की समीक्षा पशु चिकित्सकों की टीम कानन कर रही थी. पेण्डारी के पशु चिकित्सकों द्वारा शेर (Lion) भीम पर निरंतर निगरानी रखी जा रही परामर्श, गहन चिकित्सा एवं समस्त उपयोगी दवाईयों का उपयोग किये जाने के बाद भी मंगलवार की subh बीमार शेर (Lion) भीम की मृत्यु हो गई।

मौत के बाद केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के नियमों के अनुसार शेर भीम का पोस्टमार्टम किया गया। इसके पश्चात वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और पशु चिकित्सकों की मौजूदगी में शव का विधिवत अंतिम संस्कार किया गया।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief