Explore

Search

July 6, 2025 2:48 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ सरकार के बजट पर कांग्रेस नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी द्वारा प्रस्तुत बजट पर कांग्रेस नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस विधायकों और नेताओं ने बजट को दिशाहीन और भ्रमित करने वाला बताया।

बजट को बताया “मोतियाबिंद” की तरह – अटल श्रीवास्तव

कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने बजट की तुलना “मोतियाबिंद” से करते हुए कहा कि यह बजट जनता के लिए धुंधला है, जिससे उन्हें वास्तविक आंकड़ों और योजनाओं का स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है। उन्होंने कहा कि बजट में न तो शिक्षा और ज्ञान पर ध्यान दिया गया है और न ही विकास की कोई गति दिखाई दे रही है।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए कुछ भी नहीं – दिलीप लहरिया

मस्तुरी विधायक दिलीप लहरिया ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह बजट गांव, गरीब और किसानों के लिए निराशाजनक है। उन्होंने आरोप लगाया कि गौठान, स्व-सहायता समूह और ग्रामीण रोजगार से जुड़ी कोई नई योजना नहीं लाई गई है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था पूरी तरह उपेक्षित रह गई है।

किसानों के लिए कोई ठोस योजना नहीं – प्रमोद नायक

पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष और कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक ने कहा कि बजट में किसानों के लिए किसी भी नई योजना का उल्लेख नहीं है। उन्होंने कहा कि सिंचाई, खाद पर सब्सिडी, दलहन-तिलहन की एमएसपी पर खरीदी को लेकर भी सरकार ने ठोस नीति नहीं बनाई है, जिससे किसान खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

बेरोजगार युवाओं और कर्मचारियों की अनदेखी – अभयनारायण राय

पूर्व उपाध्यक्ष अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण अभयनारायण राय ने कहा कि बजट में युवा, बेरोजगार, महिलाएं और कर्मचारी वर्ग पूरी तरह उपेक्षित हैं। डीएड धारकों को भर्ती को लेकर उम्मीद थी, लेकिन सरकार ने कोई घोषणा नहीं की। उन्होंने पेट्रोल की कीमतों में मात्र एक रुपये की कटौती को “ऊंट के मुंह में जीरा” बताया और कहा कि सरकार जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है।

कुल मिलाकर कांग्रेस नेताओं ने इस बजट को झूठे आंकड़ों और भ्रमित करने वाला बताते हुए सरकार पर कटाक्ष किया और इसे आम जनता के हितों के खिलाफ करार दिया।

छत्तीसगढ़ सरकार का बजट लोकलुभावन, लेकिन जनता के हितों से परे: विजय पांडेय

बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने इसे लोकलुभावन लेकिन आम जनता के हितों से परे बताया। उन्होंने कहा कि बजट में गरीब, किसान, मजदूर और महिलाओं के कल्याण के लिए कोई ठोस योजना नहीं है।

श्री पांडेय ने बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार और अपराध नियंत्रण को लेकर बजट में किसी भी ठोस पहल के अभाव पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि बिलासपुर का महत्वपूर्ण अरपा प्रोजेक्ट, जो भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना थी, उसके लिए कोई राशि आवंटित नहीं की गई है।

विदेशी शराब पर टैक्स में छूट, युवाओं को नशे की ओर धकेलने की नीति

उन्होंने सरकार द्वारा विदेशी शराब पर 9.5% टैक्स में छूट देने के फैसले की आलोचना करते हुए इसे राज्य के युवाओं को नशे की ओर धकेलने वाला कदम बताया।

किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं

श्री पांडेय ने कहा कि कृषि क्षेत्र में बढ़ती लागत किसानों के लिए गंभीर समस्या बनी हुई है, लेकिन सरकार ने यूरिया, डीएपी और कृषि यंत्रों की कीमतों में वृद्धि पर कोई चर्चा नहीं की। केंद्र सरकार द्वारा धान के समर्थन मूल्य में वृद्धि के बावजूद छत्तीसगढ़ के किसानों को उसका पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उद्योगों के लिए कोई प्रावधान नहीं

उन्होंने आत्मानंद स्कूल योजना के लिए बजट में किसी भी प्रकार के प्रावधान नहीं होने पर सरकार की मंशा पर सवाल उठाया और कहा कि इससे स्पष्ट है कि सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के पक्ष में नहीं है।

इसके अलावा, लघु एवं कुटीर उद्योग, जो राज्य में सबसे अधिक रोजगार प्रदान करते हैं, उनके उन्नयन के लिए भी बजट में कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई।

“यह बजट निराशाजनक और अलोकप्रिय”

श्री पांडेय ने इस बजट को पूरी तरह निराशाजनक और अलोकप्रिय करार देते हुए कहा कि इसमें प्रदेश के विकास और जनता की आवश्यकताओं को नजरअंदाज किया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS