Explore

Search

September 13, 2025 3:54 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

आबकारी घोटाले की आंच कांग्रेस भवन तक, ईडी की टीम ने राजीव भवन में की पूछताछ

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित आबकारी घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कांग्रेस के राजीव भवन में पहुंचकर पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार, ईडी ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि घोटाले के पैसों का उपयोग सुकमा में कांग्रेस भवन के निर्माण में किया गया था। इसी सिलसिले में कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

ईडी के दो अधिकारी मंगलवार को राजीव भवन पहुंचे, जिसकी जानकारी मिलते ही कांग्रेस लीगल सेल के पदाधिकारी भी वहां पहुंच गए। बताया जा रहा है कि पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बयान के आधार पर ईडी ने यह कार्रवाई की है। मामले में आगे की जांच जारी है, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS