Explore

Search

September 13, 2025 3:51 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

सकर्रा को उप तहसील का दर्जा, किसानों और ग्रामीणों को मिलेगी राहत,कलेक्टर ने जारी किया आदेश

बिलासपुर। सकरी तहसील के अंतर्गत आने वाले सकर्रा को उप तहसील का दर्जा मिल गया है। कलेक्टर अवनीश शरण ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। यह फैसला क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, क्योंकि अब उन्हें सरकारी कार्यों के लिए लंबी दूरी तय कर सकरी नहीं जाना पड़ेगा।

7 पटवारी हलकों के 25 गांवों को मिलेगा लाभ

सकर्रा उप तहसील के अंतर्गत 7 पटवारी हलकों के 25 गांव शामिल किए गए हैं। इससे क्षेत्र के लोगों को राजस्व संबंधी कार्यों, नामांतरण, बी-1, खसरा, नक्शा, जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेजों के लिए अब अपने ही क्षेत्र में सुविधा मिलेगी।

विधायक धरमजीत सिंह के प्रयासों से मिली स्वीकृति

सकर्रा में उप तहसील की मांग लंबे समय से की जा रही थी। विधायक धरमजीत सिंह के प्रयासों से इस मांग को स्वीकृति मिली और प्रशासन ने इस पर मुहर लगा दी।

ग्रामीणों और किसानों ने इस फैसले का स्वागत किया है और इसे सरकार द्वारा उठाया गया एक सराहनीय कदम बताया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS