रायपुर।शहर में तेज आवाज करने वाले मोडिफाई सायलेंसर लगे बुलेट वाहनों के खिलाफ रायपुर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें 35 बुलेट वाहनों को जब्त कर उनके चालकों पर मोटरयान अधिनियम के तहत 5000-5000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

यातायात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों ने शहर के प्रमुख मार्गों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर इन बुलेट वाहनों की धरपकड़ की। पुलिस के अनुसार, कुछ वाहन चालक अवैध रूप से मोडिफाई सायलेंसर लगाकर सड़क पर पटाखे जैसी तेज आवाज निकालते हैं, जिससे अन्य वाहन चालकों में भय और असुरक्षा का माहौल बनता है। कई बार तेज आवाज के कारण वाहन चालक घबराकर अपना संतुलन खो बैठते हैं और सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं।

यही कारण है कि रायपुर पुलिस ने इस समस्या पर सख्त रुख अपनाते हुए विशेष अभियान चलाया और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कठोर कार्रवाई की। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह के नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन