बिलासपुर, 21 फरवरी 2025 – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 23 फरवरी को जनपद पंचायत कोटा और तखतपुर में होगा। चुनाव संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।

कोटा में 104 और तखतपुर में 124 ग्राम पंचायतों में कुल 697 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें कोटा के 299 और तखतपुर के 398 मतदान केंद्र शामिल हैं। कोटा में कुल 1,50,908 मतदाता हैं, जिनमें 75,051 पुरुष, 75,852 महिलाएं और 5 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। वहीं, तखतपुर में कुल 2,08,291 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1,05,340 पुरुष, 1,02,948 महिलाएं और 3 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।

कलेक्टर अवनीश शरण एसपी रजनेश सिंह ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और मतदान केन्द्रों पर कड़े सुरक्षा इंतज़ाम के निर्देश दिए ।साथ ही उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें ।
मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किए हैं।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief