Explore

Search

March 16, 2025 3:11 am

IAS Coaching

RTI कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला ने दर्ज कराई FIR, सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियों का आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जाने-माने समाजसेवी और RTI कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियों और गाली-गलौज करने के आरोप में धमतरी के निवासी नीलेश रायचूरा (55) के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। शुक्ला ने बताया कि पिछले कई महीनों से ट्विटर (X) पर उनके परिवार, विशेषकर उनकी पत्नी और छोटी बेटी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही थीं, जिससे उनका परिवार मानसिक तनाव झेल रहा था।

शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मामला

शुक्ला ने 19 सितंबर 2024 को रायपुर के पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर 19 फरवरी 2025 को रायपुर की कोतवाली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 296 (अश्लील कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया।

“हमारी मानसिक शांति भंग हो गई” – कुणाल शुक्ला

शुक्ला ने कहा कि शुरुआत में उन्होंने इस तरह की ऑनलाइन टिप्पणियों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब यह व्यवहार बढ़ता गया और असहनीय हो गया, तब उन्होंने कानूनी कार्रवाई का फैसला किया।

उन्होंने कहा, “मेरी पत्नी और छोटी बेटी के खिलाफ की जा रही टिप्पणियों ने हमें झकझोर कर रख दिया है। हमारा रोजमर्रा का जीवन प्रभावित हो गया है, और हम तनाव में जी रहे हैं।”

पुलिस ने शुरू की जांच

कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट की पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि डिजिटल सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More