Explore

Search

April 19, 2025 7:21 am

माता मावली मेले में शामिल हुए वन मंत्री केदार कश्यप

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन टी-शर्ट का किया विमोचन

रायपुर।छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आयोजित ऐतिहासिक माता मावली मेले में आज प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने शिरकत की। उन्होंने माता मावली के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की और जिलेवासियों को मेले की शुभकामनाएं दीं।

मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि मावली माता का आशीर्वाद बस्तर की संस्कृति और परंपराओं को संजोने की शक्ति प्रदान करता है। यह मेला सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु आकर इसकी भव्यता बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज जल, जंगल और जमीन की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।

मंत्री श्री कश्यप ने आगे कहा कि बस्तर अंचल के मड़ई-मेले लोककला और परंपराओं के संरक्षण का केंद्र हैं। माता मावली मेला भी नारायणपुर जिले का एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जहां हर वर्ष स्थानीय लोगों के साथ दूर-दराज से आए लोग इस सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव करने आते हैं।

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन टी-शर्ट का विमोचन

मंत्री श्री कश्यप ने आगामी 02 मार्च को आयोजित अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के आधिकारिक टी-शर्ट का विमोचन किया। उन्होंने आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में इस मैराथन में भाग लेने का आग्रह किया और इसे शारीरिक फिटनेस और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बताया।

स्टॉलों का निरीक्षण और स्थानीय व्यापारियों से संवाद

श्री कश्यप ने मेले में लगी विभिन्न सरकारी विभागों की स्टॉलों का निरीक्षण किया और स्थानीय व्यापारियों से संवाद किया। उन्होंने पूजा सामग्री भी खरीदी और व्यापारियों से उनकी समस्याओं व आवश्यकताओं पर चर्चा की।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल, पार्षद कृति पोटाई, नेहा कश्यप, रमशीला नाग, संगीता जैन, हेमंत पात्र, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष रूपसाय सलाम, समाजसेवी गौतम एस. गोलछा, जैकी कश्यप, संदीप झा, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, एसपी प्रभात कुमार, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

पांच दिवसीय मेले में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

यह मेला पांच दिवसीय होगा, जिसमें हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक देखने को मिलेगी। मंत्री श्री कश्यप ने माता मावली के आशीर्वाद से जिले में चौतरफा विकास की कामना की।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

crime news

BILASPUR NEWS