बिलासपुर। चुनावी चर्चा में व्यस्त सरपंच प्रत्याशी की दुकान में चोरों ने धावा बोल दिया। चोर दुकान का दरवाजा तोड़कर नकदी व सामान चोरी कर रहे थे, तभी आहट सुनकर प्रत्याशी और ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया, जबकि उसके तीन साथी भागने में कामयाब हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत रतनपुर थाने में दर्ज कराई, जहां पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके फरार साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

रतनपुर क्षेत्र के नेवसा निवासी उमेश कुमार साहू किसान हैं और किराना दुकान भी चलाते हैं। उनकी पत्नी माधवी साहू सरपंच पद की प्रत्याशी हैं। मंगलवार रात वे अपने परिवार और ग्रामीणों के साथ चुनावी चर्चा कर रहे थे, तभी दुकान की ओर से संदिग्ध आहट सुनाई दी। शक होने पर जब वे वहां पहुंचे तो देखा कि दुकान का दरवाजा टूटा था और अंदर एक व्यक्ति मौजूद था।
बाहर खड़ी एक बाइक पर चोरी का सामान, नकदी और चांदी का सिक्का रखा था, साथ ही पास में एक सबमर्सिबल पंप भी पड़ा था। ग्रामीणों की मदद से दुकान में घुसे युवक को पकड़ लिया गया, जिसने पूछताछ में अपना नाम किशोरी बंजारे (निवासी गिधौरी) बताया। उसने बताया कि वह अपने साथियों संदीप कश्यप, निक्कू कश्यप और बौना यादव के साथ चोरी करने आया था, लेकिन पकड़े जाने के डर से बाकी आरोपी भाग निकले। गांववालों ने पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अन्य फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief