बिलासपुर। ऑनलाइन जॉब और शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर एक फोटोग्राफर से सात लाख 20 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जूना बिलासपुर निवासी फोटोग्राफर राकेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने मोबाइल पर ऑनलाइन जॉब का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में दिए गए लिंक पर संपर्क करने पर उन्हें अलग-अलग कंपनियों के विज्ञापन भेजे गए और स्क्रीनशॉट भेजने पर भुगतान का वादा किया गया। शुरुआत में कुछ राशि उनके खाते में भेजी गई, जिससे उनका विश्वास बढ़ गया।
इसके बाद जालसाजों ने उन्हें परमानेंट कस्टमर बनाने और शेयर बाजार में निवेश करने का लालच दिया। पहले उन्होंने 15 हजार रुपये निवेश किए, फिर बताया गया कि उनके पैसे फंस गए हैं। इसे निकालने के लिए और निवेश करने को कहा गया। इस प्रक्रिया में उन्हें बार-बार रुपये जमा करने के लिए कहा गया और इस तरह ठगों ने उनसे कुल सात लाख 20 हजार रुपये ऐंठ लिए।
लोन लेकर ठगों को दिए रुपये
राकेश शर्मा ने बताया कि पहले उन्होंने अपनी बचत से पैसे दिए, लेकिन जब और रुपये मांगे गए, तो उन्होंने लोन लेकर पांच लाख रुपये भी जमा कराए। ठगों ने इसके बाद भी और रुपये मांगे और न देने पर धमकी भी दी। तब जाकर उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हो रही है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief