Explore

Search

September 13, 2025 9:10 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

तेज रफ्तार बस ट्रेलर से टकराई, कंडक्टर की मौत, 23 यात्री घायल

बिलासपुर। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की अंतरराज्यीय सीमा पर भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 23 यात्री घायल हो गए। रायपुर से प्रयागराज जा रही महिंद्रा ट्रेवल्स की यात्री बस वेंकटनगर और खैरझिठी गांव के पास एक खराब खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक तेज रफ्तार में लापरवाही से वाहन चला रहा था और बार-बार ओवरटेक कर रहा था। यात्रियों द्वारा मना करने के बावजूद उसने गति कम नहीं की, जिससे यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर ले जाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, कुछ यात्रियों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

बस में सवार यात्री छत्तीसगढ़ के रायपुर और सुकमा जिले के थे, जो प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खुलवाया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS