Explore

Search

May 9, 2025 10:37 am

राजधानी रायपुर में आधी रात फायरिंग, एक युवक घायल, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

रायपुर। राजधानी के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में आधी रात को गोली चलने की घटना से हड़कंप मच गया। कोटा चांदनी चौक स्थित ओशियन डिफेंस अकादमी के पास हुई इस घटना में एक युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी अकादमी संचालक नंदकिशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

विजय जुलूस के दौरान हुई फायरिंग

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना नगर निगम चुनाव के वार्ड 23 शहीद मनोमोहन बख्शी वार्ड से विजयी पार्षद प्रकाश जगत के विजय जुलूस के दौरान हुई। बताया जा रहा है कि पार्षद चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के बाद कार्यकर्ता जश्न मना रहे थे, तभी ओशियन अकादमी के संचालक नंदकिशोर ने एयरगन से फायरिंग कर दी।

फायरिंग के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भूपेश चंद्राकर के कमर में छर्रा लग गया, जिससे वह घायल हो गए। उन्हें तत्काल एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

गुस्साए कार्यकर्ताओं ने अकादमी पर किया पथराव

इस घटना से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ओशियन डिफेंस अकादमी के संचालक नंदकिशोर के घर पर पथराव कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS