Explore

Search

July 1, 2025 12:21 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ में सुशासन की नई पहल: प्रशासनिक पारदर्शिता और प्रभावी नीति निर्माण के लिए सरकार ने किया ऐतिहासिक समझौता

रायपुर।छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक पारदर्शिता, जवाबदेही और सुशासन को नई दिशा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में सुशासन एवं अभिसरण विभाग ने सेंटर फॉर इफेक्टिव गवर्नेंस ऑफ इंडियन स्टेट्स (CEGIS) और ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया (TRI) के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी से प्रदेश में शासन की प्रक्रियाओं को अधिक प्रभावी और सुगम बनाया जाएगा, जिससे आम जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ तेजी से और पारदर्शी तरीके से मिल सकेगा।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

प्रशासनिक पारदर्शिता और वित्तीय अनुशासन को मिलेगा बढ़ावा

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस समझौते को छत्तीसगढ़ में सुशासन की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल बताया। उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता संसाधनों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करना और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बनाना है। इस उद्देश्य से हमने प्रदेश में ‘सुशासन एवं अभिसरण विभाग’ की स्थापना की है। यह नया विभाग न केवल प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाएगा, बल्कि सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में भी सहायक होगा।”

उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक एमओयू से प्रशासनिक पारदर्शिता, वित्तीय अनुशासन और नीति-निर्माण में व्यापक सुधार आएंगे। साथ ही, ई-गवर्नेंस, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, शिकायत निवारण तंत्र और योजनाओं की रियल-टाइम मॉनिटरिंग को भी नया आयाम मिलेगा।

भ्रष्टाचार पर लगेगी रोक, आम जनता को होगा सीधा लाभ

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इस समझौते से भ्रष्टाचार पर सख्त लगाम लगेगी और आम जनता को बिना किसी बाधा के सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। सरकारी कर्मचारियों और युवाओं के कौशल विकास को भी इस पहल से बढ़ावा मिलेगा, जिससे शासन की दक्षता में सुधार होगा।

नीति-निर्माण और वित्तीय प्रबंधन को मिलेगी नई दिशा

CEGIS के संस्थापक श्री कार्तिक मुरलीधरन ने कहा कि उनकी संस्था छत्तीसगढ़ सरकार को तकनीकी, विश्लेषणात्मक और रणनीतिक सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कहा, “हम रणनीतिक बजटिंग और वित्तीय प्रबंधन में सरकार की मदद करेंगे और वैश्विक स्तर की विशेषज्ञता और डेटा-ड्रिवन नीति निर्माण से प्रदेश को लाभान्वित करेंगे।”

ग्रामीण विकास को मिलेगी मजबूती

TRI के सहयोग से शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और जल संरक्षण जैसे क्षेत्रों में नई पहल की जाएगी। TRI के एसोसिएट डायरेक्टर श्री श्रीश कल्याणी ने कहा कि उनकी संस्था स्थानीय शासन को सशक्त बनाने, सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने और ग्रामीण विकास को गति देने में सरकार के साथ काम करेगी।

मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस महत्वपूर्ण समझौते के लिए सुशासन एवं अभिसरण विभाग, CEGIS और TRI के प्रतिनिधियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस साझेदारी से छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सुधारों की नई राह खुलेगी और आम जनता को योजनाओं का त्वरित व प्रभावी लाभ मिलेगा।

समारोह में कई गणमान्य उपस्थित

इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, सुशासन एवं अभिसरण विभाग के सचिव श्री राहुल भगत, मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद एवं डॉ. बसवराजू एस सहित CEGIS और TRI के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS