रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई
रायपुर के अनुपम नगर में 65 लाख की डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जांच में खुलासा हुआ है कि इस संगठित अपराध का मुख्य मास्टर माइंड नागपुर का शहीद और राजनांदगांव की महिला ही इस मामले के मुख्य साजिशकर्ता है ।महिला के पिता पुलिस विभाग में डीएसपी हैं ।आरोपियों से पूछताछ जारी है ।मामले का खुलासा रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा प्रेस कॉन्फ़्रेंस ले कर करेंगे ।रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने दुर्ग और राजनांदगांव नागपुर सहित अन्य स्थानों से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

खुफिया इनपुट्स के आधार पर रायपुर पुलिस ने देर रात विशेष ऑपरेशन चलाया, जिसमें आरोपियों को धरदबोचा गया। बताया जा रहा है कि डकैती की रकम का बंटवारा करने के लिए सभी आरोपी गुप्त ठिकाने पर छिपे हुए थे। यह अपराध जमीन विवाद के चलते अंजाम दिया गया था।
जैसे ही पुलिस को डकैतों की सटीक लोकेशन की जानकारी मिली, एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एसीसीयू के एडिशनल एसपी व प्रभारी परेश पांडे के नेतृत्व में 60 सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया गया। 10 अलग-अलग टीमें रातोंरात दुर्ग और राजनांदगांव रवाना की गईं। घेराबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सुबह 6 बजे रायपुर लाया गया।
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह और उनकी टीम की इस सफल कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief