बिलासपुर। सकरी क्षेत्र के खजुरी नवागांव में नशे में धुत पिता ने नशे में गाली-गलौज करने पर बेटे की कुल्हाड़ी मारकर हत्याअपने बेटे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया और आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। पुलिस गुरुवार को उसे न्यायालय में पेश करेगी।

सकरी निवासी 65 वर्षीय द्वारिका यादव गांव में रोजी-मजदूरी करता है। बुधवार को उसने शराब पी रखी थी और नशे में परिजनों से गाली-गलौज कर रहा था। दोपहर करीब तीन बजे उसका बेटा इंद्रकुमार भी नशे में घर पहुंचा। उसने बाहर से ही पिता को शांत रहने की समझाइश दी, लेकिन द्वारिका नहीं माना। इसके बाद इंद्रकुमार कमरे में जाकर पिता को समझाने लगा।
बात बढ़ने पर द्वारिका ने गुस्से में कमरे में रखी कुल्हाड़ी उठाई और इंद्रकुमार पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गर्दन और सिर पर गहरे घाव लगने से इंद्रकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद भी द्वारिका ने उस पर कई बार वार किए।
घर में मौजूद अन्य लोग यह देख सकते में आ गए और शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। घटना की सूचना मिलते ही सकरी पुलिस की टीम गांव पहुंची और मौके का मुआयना किया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया गया है।
पुलिस आरोपी से घटना के कारणों की पूछताछ कर रही है और गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मामले की जांच जारी है।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन